
न्यूयॉर्क । कोरोना महामारी के कारण अभी तकरीबन पूरी दुनिया में लॉकडाउन की हालत है। इस बिमारी से पूरी दुनिया में लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अभी तक इस बिमारी की कोई दवा नहीं निकली है। इसलिए इसके बचाव को ही सबसे अच्छा उपाय माना जा रहा है। वहीं अब एक अमेरिकी अध्ययनकर्ता ने दावा किया है कि छींकने से चार मीटर तक कोरोना वायरस फैल सकता है। अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार कोरोना के संक्रमण का चार मीटर की दूरी तक फैलने का खतरा है। उन्होंने अब संक्रमण से बचने के लिए कम से कम तेरह फीट यानी करीब चार मीटर की दूरी को जरूरी बताया है। वहीं आईसीयू मेडिकल स्टाफ के जूते के सोल का पॉजिटिव परीक्षण किया गया।'' ये बात शोधकर्ताओं के वुहान के हुओशेन्शन अस्पताल में की गयी रिसर्च के बाद सामने आयी है। शोधकर्ताओं का कहना है कि चिकित्सा स्टाफ के जूते के सोल वाहक भी कोरोना वायरस वाहक रूप में काम कर सकते हैं। दुनिया के विकसित देश भी इसके कहर से नहीं बच पाये हैं। इस महामारी से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है। न्यूयॉर्क शहर में ही अब तक इसके कारण 6898 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के अलावा इटली में 19899 और स्पेन में 17209 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं फ्रांस में कोरोना से 14000 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 1.34 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में कोरोना से 657 और लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10612 हो गई है।