
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मौतों की संख्या एक लाख 20 हजार हो गई है। वहीं, अभी तक दुनियाभर में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई है। इधर, अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग पर रोक लगाने संयुक्त राष्ट्र संघ ने नाराजगी जताई है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के हवाले से कहा गया है कि यह संसाधनों को कम करने का समय नहीं है।
फ्रांस में 762 की मौत
फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आज 762 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 15 हजार 729 हो गई है।
न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा- प्रतिबंध नहीं हटा सकते
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रतिबंध हटाने की बात कही थी।
इस पर न्यूयॉर्क के गवर्नर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। गवर्नर ने कहा, ट्रंप राजा नहीं बल्कि राष्ट्रपति हैं। हम उनके कहने से प्रतिबंध नहीं हटाएंगे। न्यूयॉर्क में अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे अमेरिका में 23 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुह में समा चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल पांच लाख 87 हजार 173 मामले हैं।
स्वीडन में मृतकों की संख्या 1000 के पार
स्वीडन में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 1,000 पार कर गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,445 मामले सामने आए हैं और 1,033 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि, ईस्टर की छुट्टी होने के चलते माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। स्वीडन में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, सरकार के रवैये पर विशेषज्ञों ने चिंता भी व्यक्त की है।
पाकिस्तान में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 5837 हो गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि कुछ जरूरी उद्दोग खुले रहेंगे। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में 778 लोगों की मौत
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत हो गई। देश में अब इस वायरस की वजह से मृतकों की कुल संख्या 12,107 पहुंच गई। यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है।
नेपाल ने 27 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
नेपाल कैबिनेट ने देश में लॉकडाउन को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री सचिवालय ने दी।
शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार नहीं होंगे बर्खास्त
डोनाल्ड ट्रंप ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि वह कोरोना वायरस महामारी मामलों के अपने शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार को बर्खास्त करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुन: खोलने के मुद्दे पर कई डेमोक्रेटिक नेताओं एवं मीडिया पर निशाना साधा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. एंथनी फाउची ने हाल में कहा था कि यदि ट्रंप इस महामारी को काबू करने के लिए शुरू में ही कदम उठा लेते तो अमेरिका में कोविड-19 संकट को बढऩे से रोका जा सकता था। इसके बाद की अटकलें लगाई जा रही थी कि ट्रंप फाउची को बर्खास्त करने का विचार बना रहे हैं।
अमेरिका में अभी तक 5.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और करीब 23,352 लोगों की मौत हो चुकी है।