YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनियाभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,25,000 के पार

दुनियाभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,25,000 के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,25,000 के आंकड़े को पार कर गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में चीन में इस वायरस पहला मामला सामने आया था और उसके बाद से लेकर अब तक 1,26,604 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में ही 81 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 20 लाख पहुंच गई है। इस बीच किलर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्या 26 हजार पहुंच गई है। वहीं अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या भी 613,886 पहुंच गई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,834 पहुंच गई है जबकि 2,03,123 लोग इससे संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क के बाद सबसे ज्यादा मामले न्यूजर्सी से आए हैं। यहां 2,805 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
ब्रिटेन में 778 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से ब्रिटेन में भी हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है। उधर, कोरोना से स्वीडन का भी बुरा हाल है। स्वीडन की स्वास्थ्य एजेंसी ने खबर दी है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में मंगलवार को मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गयी जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार को पार कर गयी है। कोरोना से स्पेन में मरने वालों की संख्या 18,255, इटली में 21,067, फ्रांस में 15,729 पहुंच गई है।
 

Related Posts