YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में एक दिन में 2600 की मौत 27 हजार से ज्यादा हुई मृतकों की संख्या

अमेरिका में एक दिन में 2600 की मौत 27 हजार से ज्यादा हुई मृतकों की संख्या

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मौतों की संख्या एक लाख 27 हजार से ज्यादा हो गई है और 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, चार लाख 86 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2600 लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद अमेरिका में मौत का आंकड़ा 27 हजार को पार कर गया है। कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटों में करीब 2600 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है।
विश्वभर में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित
विश्वभर में 20 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 1,32,835 की जान जा चुकी है। अमेरिका में भी इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां मरीजों का आंकड़ा 6 लाख से ऊपर पहुंच गया है। 
ट्रंप-गवर्नर में टकराव तेज
दरअसल, ट्रंप ने दावा किया कि देश में लॉकडाउन हटाने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने से जुड़े फैसले लेने को उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है, वे खुद सक्षम हैं। इस पर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में पड़े। उन्होंने यहां तक कहा कि ट्रंप तानाशाही से बचें क्योंकि वे राष्ट्रपति हैं, देश के राजा नहीं। इस बीच, अमेरिका में एक दिन में 27,000 नए मामले सामने आए हैं। 
सुईफेन्ह बन सकता है दूसरा वुहान
चीन में बुधवार को 46 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा, चीन का सुईफेन्ह शहर दूसरा वुहान बन सकता है। चीन-रूस सीमा स्थित इस शहर में रूस में काम करने वाले चीनी नागरिक आना शुरू हो चुके हैं।
 

Related Posts