
भारतीय रिजर्व बैंक ;आरबीआई ने निर्देश जारी कर कहा है कि सरकारी लेन.देन करने वाली सभी बैंक शाखाएं इस रविवार 31 मार्च को खुली रहेंगी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने नारायणपुर जिले की भारतीय स्टेट बैंक शाखा को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2018.19 में अचल संपत्ति पंजीयन से शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 31 मार्च 2019 को बैंक खोले जाये। ताकि स्टाम्प एवं पंजीकरण मद के सभी चालानों को जमा किया जा सकें।