
ब्रासीलिया। कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में फैला हुआ है। लैटिन अमेरिका की बात करें तो ब्राजील कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। कोरोना संकट काल के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने अपने स्वास्थ्य मंत्री लुईज हेनरिक मैन्डेटा को बर्खास्त कर दिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद सार्वजनिक तौर पर भी नजर आ रहे थे। ब्राजील के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लुईज हेनरिक मैन्डेटा ने अपने ट्विटर पर लिखा, मैंने राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो से मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय हटाए जाने के बारे में सुना। मुझे यह मौका देने के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। लुईज हेनरिक मैन्डेटा ने अपनी जगह पर किसी दूसरे के सफल रिप्लेसमेंट के लिए इच्छा भी जाहिर की। लैटिन अमेरिका में ब्राजील कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। ब्राजील में अबतक कोरोना के 29,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 2000 लोगों की मौत भी इस वायरस के चपेट में आकर हो गई है।