
वाशिंगटन । अमेरिका ने चीन पर चुपचाप कम शक्ति वाले परमाणु परीक्षण करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने कहा परमाणु विस्फोट पर प्रतिबंध के अंतर्राष्ट्रीय करार के बाद भी चीन ने चोरी छुपे परमाणु परीक्षण किया है। चीन ने इस आरोप को झूठा बताते हुए इससे इंकार किया है।
अमेरिका और चीन के बीच पिछले कई माह से तनातनी देखने को मिल रही है। पहले ट्रेड वार चली अब कोरोनावायरस के कारण अमेरिका और चीन के बीच में तनाव बना हुआ है। अमेरिका का मानना है कि चीन के बुहान से फैला कोरोनावायरस चीन की लापरवाही से सारी दुनिया महामारी का शिकार है। अमेरिका ने अब परमाणु परीक्षण का आरोप लगाकर चीन को निशाने पर लिया है।