
न्यूयार्क । न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि यहां के लोगों को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर या चेहरा ढंककर ही निकलना होगा। उन्होंने कहा न्यूयार्क कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है और ऐसी स्थितियों में जहां सामाजिक दूरी को बनाए नहीं रखा जा सकता है, जैसे कि सार्वजनिक परिवहन में, तो ऐसे में अब मास्क पहना या चेहरा ढकने की आवश्यकता होगी। अमेरिका में न्यूयार्क कोरोना वायरस का गढ़ बना हुआ है, हां बुधवार को इसके 11,571 और मामले सामने आए है जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 2,13,779 हो गई है।
क्यूमो ने कहा वह एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जिसके तहत न्यूयार्क के सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी होगा और यह आदेश 17 अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा। उन्होंने कहा, यदि आप लोगों के बीच जा रहे हैं, और आप सामाजिक दूरी को नहीं बनाए रख सकते हैं, तो मास्क लगाना होगा। आपको मुझे संक्रमित करने का अधिकार नहीं है। यदि आप ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं जहां आप अन्य लोगों के संपर्क में आ सकते हैं और सामाजिक दूरी भी नहीं बनाकर रख सकते है तो आपके पास मास्क या नाक और मुंह को ढकने वाला कपड़ा होना चाहिए। उन्होंने बताया न्यूयार्क में अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराए जाने और आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है जोकि एक अच्छी खबर है। न्यूयार्क में 14 अप्रैल को 752 लोगों की मौत हुई, 707 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।