
लंदन । दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस का एक विकराल रूप और सामने आया है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2,082,372 हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक कुल 134,560 लोगों की मौत हो गई है। वहीं थाईलैंड में कोराना वायरस संक्रमण से मारे गए लोगों की लाशों से दूसरों में संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। बैंकॉक के वैज्ञानिकों ने जर्नल ऑफ फॉरेंसिक लीगल मेडिसिन स्टडी में शोध जारी करते हुए कहा कि यह संक्रमण मरीज की लाश से शव परीक्षक को हुआ, जिसकी बाद में मौत हो गई। इसे विश्व में दर्ज इस प्रकार का पहला केस माना जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने मुर्दाघर और अंतिम संस्कार स्थलों से संक्रमण फैलने की चिंता जताई है।
शोध में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित जीवित या मृतक के शव में संपर्क में आने से पहले हर व्यक्ति निजी सुरक्षा उपकरण जरूर पहनें। खासतौर से पोस्टमार्टम और शव परीक्षण के समय कोविड-19 रोगग्रस्त होने संभावना बन सकती है। मौजूदा अध्ययन में यह साफ नहीं हुआ है कि शव में कोरोना वायरस कब तक रह सकता है या शव को छूने से यह किस तरह फैल सकता है। वहीं अमेरिका में विकराल रूप ले चुकी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से करीब 2500 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर 30844 हो गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हजार को पार कर 30844 पहुंच गई है जबकि 638111 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में 52640 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं।