
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव ने भारत निर्वाचन आयोग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को चिट्ठी लिख कर कहा है कि आयकर विभाग लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकारके इशारे पर जेडीएस नेताओं और उनके निकट सहयोगियों को परेशान करने के लिए उनके आवासों पर छापे मार रहा है।गुंडुराव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र सरकार कर्नाटक और गोवा सर्कल के आयकर कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है। स्थानीय आयकर विभाग भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के कुछ करीबी नेताओं के घर पर गुरुवार तड़के छापेमारी की थी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ आयकर विभाग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान कुमारस्वामी ने कहा था आईटी विभाग को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए, लेकिन वे मोदी और अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद इस तरह की तानाशाही शुरू हो गई है।