
कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर उस पर निशाना साधा है। नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार इस साल अब तक 4।42 लाख करोड़ का उधार ले चुकी है।केंद्र सरकार हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपए उधार लेगी, तो जिससे उसका राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी खजाने को खाली, वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली। आख़िरी समय में अर्थव्यवस्था फ्लाप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का ऐलान किया है। इसके तहत सरकार पहली छमाही में 4।42 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। कर्ज की यह रकम पूर्व वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62।3 फीसदी है।