
नई दिल्ली । नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने 14 मस्जिदों को सील किया तथा वहां शरण लिए 33 भारतीयों एवं 7 पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया। सूत्रों के अनुसार नेपाल में फिलहाल कोविड-19 के मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं। पूर्वी नेपाल के इटहरी महानगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया है। इन मस्जिदों में शरण लिए हुए 33 भारतीयों और 7 पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब 12 भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए हैं। उसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दोगुनी हो गई है। शुक्रवार (17 अप्रैल) को 1 ही दिन में कोविड-19 के 14 नए मामले आने के बाद इस बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। नेपाल 27 अप्रैल तक लॉकडाउन में रहेगा। इस बीच, दुनियाभर में 22.7 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,56,076 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 193 देशों में कोविड-19 के 22,73,968 मामले सामने आए हैं, जबकि 1,56,076 लोगों की मौत हुई हैं। दुनिया में अब तक कम-से-कम 5,79,155 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि भौतिक दूरी बनाने से वैश्विक महामारी का प्रकोप कम हुआ है, खासकर तब, जब विश्व की आधी से ज्यादा आबादी यानी 4.5 अरब लोग अपने घरों में कैद हैं। पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है। महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप में संक्रमण के 11,15,555 मामले सामने आए हैं और 97,985 मौतें हुई हैं। अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अमेरिका में संक्रमण के अब तक 7,06,832 मामले सामने आए हैं, जबकि 37,084 लोगों की मौत हो चुकी है। कम-से-कम 60,523 लोग ठीक हो चुके हैं।