
शहर के विश्वविद्यालय थाना सर्किल के सीएसपी आरसी भोज का शुक्रवार को दिल का दौरा पडा उन्हें तत्काल जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पुलिस ने सीएसपी भोज के निधन की सूचना उनके परिजनों को दे दी है।
जानकारी के अनुसार दतिया से हाल ही में उनका तबादला ग्वालियर हो गया था और उन्हें विश्वविद्यालय थाना सर्किल का सीएसपी बनाया गया था। सीएसपी भोज को २ अप्रैल बीते साल हुई हिंसा के चलते इस साल सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया था। सीएसपी भोज बीती रात करीब ११ पुलिस लाइन स्थित अपने बंगले पहुंचे, रात को उन्होंने खाना खाया और सोने चले गये। शनिवार सुबह वे अपने बंगले में मृत पाए गए,उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया गया है।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं पुलिस लाइन में सीएसपी को श्रद्धाजंलि दी गई इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुरैना भेजा गया जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ।