
न्यूयॉर्क । लगातार कोरोना का प्रकोप झेल रहे न्यूयॉर्क में अब हालात कुछ बेहतर हो रहे हैं। यहां करीब दो हफ्तों में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कम रही। जिसके बाद गवर्नर एंड्र्यू क्योमो ने कहा कि ऐसा लगता है राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण शीर्ष पर पहुंच चुका है और अब यह ग्राफ घटना शुरू हो चुका है और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम हो रही है। क्योमो ने कहा, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम हो रही है, और यह अच्छी खबर है।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या करीब 18,000 से घटकर फिलहाल 16,000 पर आ गई है। लोगों को आपात कक्षों में रखने की अब उतनी जरूरत नहीं है। मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया जाना और वेंटिलेटर पर रखा जाना भी कम हुआ है। हालांकि उन्होंने आगाह किया है कि भले ही राज्य में संक्रमण अब शिखर पर नहीं हो लेकिन हम अब भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
अमेरिकी बेरोजगारी से जूझ रहे, फूड बैंकों पर भी लंबी कतारें
कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ रही है और इस वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे अधिकतर परिवार भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं। वहीं वे दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण एक के बाद एक कारोबार रातोंरात बंद हो जाने के कारण 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है और वे खाने-पीने के लिए दानदाताओं पर निर्भर हो गए हैं। भोजन के पैकेटों की मांग मार्च में करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई है। न्यू ओर्लीन्स से लेकर डेट्रोइट तक पूरे अमेरिका में लोग भोजन बैंकों में उमड़ रहे हैं।