
वाशिंगटन । दुनिया भर में संकट बने कोरोना वायरस की आमद कहां से हुई, यह अभी तक तय नहीं है मगर अमेरिका इसे लेकर चीन पर आक्रामक है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कारोबारी बिल गेट्स को भी निशाने पर लिया है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना गेट्स की देन हो सकता है। बिल गेट्स को जोड़कर सोशल मीडिया पर ढेरों बातें कही जा रही हैं। दरअसल, इन सब की शुरुआत साल 2015 के बिल गेट्स के वीडियो से हुई है। इस वीडियो में गेट्स कह रहे हैं कि इंसानियत पर सबसे बड़ा खतरा न्यूक्लियर वॉर नहीं, बल्कि इंफेक्शस डिजीज हैं। गेट्स का ये वीडियो कोरोना के आने के बाद तेजी से फैलने लगा। लोग फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर कोरोना को बिल गेट्स से जोडऩे लगे। अब इसी वीडियो को आधार बनाकर ट्रंप भी बिल गेट्स को निशाने पर ले रहे हैं।