
बीजिंग । किलर कोरोना वायरस ने दुनिया के अरबों लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे जहां फिजूलखर्ची करने वाले लोगों पर नकेल लग गई वहीं आजादी पसंद अमीर लोग दिनरात कोरोना को कोस रहे हैं। इन लोगों ने कोरोना के खिलाफ गुस्सा उतारने के लिए अंधाधुंध शॉपिंग का नया रास्ता खोज निकाला है। एक वर्ग यहां है जिसे लगता है कि कोरोना ने उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया है। पार्टी, पीना-पिलाना, शॉपिंग, घूमना-फिरना सब बंद है। कई दिनों से घरों में बंद जिंदगी बेमजा हो गयी है। जाहिर है ऐसे लोगों के मन में कोरोना के खिलाफ गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है।
इसका परिणाम ये निकला कि चीन के ग्वांगझू शहर में 76 दिन बाद जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ लोग खरीदारी करने के लिए टूट पड़े। कोरोना पर गुस्सा उतारने के लिए ऐसी रिवेंज मार्केटिंग हुई कि एक नया रिकॉर्ड बन गया। ग्वांगझू शहर के हर्मीज बुटिक में एक ही दिन लोगों ने 20 करोड़ रुपए से अधिक के लाइफस्टाइल प्रोडक्ट खरीद डाले। चीन के किसी एक बुटिक में, एक ही दिन में, आज तक इतनी बिक्री नहीं हुई थी। यह चीन में एक दिन की सर्वाधिक बिक्री का नया रिकॉरेड है। लॉकडाउन के बाद इस खरीदारी को रिवेंज शॉपिंग कहा जा रहा है। चीन में रिवेंज शॉपिंग हर्मीज फ्रांस का मशहूर फैशन ब्रांड है । यह कंपनी चमड़े का बैग, बेल्ट, रेडी टू वियर, परफ्यूम, ज्वैलरी जैसे लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट के लिए विख्यात है।
चीन में लॉकडाउन खत्म होने के बाद शनिवार 11 अप्रैल को ग्वांगझू शहर (ग्वांगडोंग प्रांत की राजधानी) के हर्मीज स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई। कपड़े, परफ्यूम, बैग। ज्वेलरी खरीदने के लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहे । उस दिन इस स्टोर से 2।7 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई। 2003 में सार्स वायरस के फैलाव के बाद भी चीन में बंदिशें लागू की गयीं थी। उस समय भी जब प्रतिबंध हटाये गये तो लोगों ने जम कर खरीदारी की थी।