YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकियों की नौकरी बचने ट्रंप प्रशासन ने उठाया यह कदम, डेमोक्रैट्स नेताओं ने की आलोचना 

अमेरिकियों की नौकरी बचने ट्रंप प्रशासन ने उठाया यह कदम, डेमोक्रैट्स नेताओं ने की आलोचना 

वॉशिंगटन । कोरोना की वजह से अमेरिका में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। इसके बाद अमेरिकियों की नौकरी न जाए, इसकारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब बाकी देशों से नौकरी के लिए अमेरिका आने वाले लोगों पर रोक लगाने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर के द्वारा अमेरिका में प्रवासियों के आने पर अस्थायी तौर पर रोक लगाएंगे। इस आदेश के बाद वे विदेशी प्रभावित नहीं होने वाले हैं, जो पहले से ही अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं। यह कदम कोरोना की वजह से अमेरिकियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। वैसे भी ट्रंप प्रवासियों पर रोक लगाने के हिमायती रहे हैं और अब कोरोना संकट और उससे इकॉनॉमी को लगे झटके के बीच उन्हें ऐसा करने का मजबूत आधार मिल गया है।
ट्रंप ने इस फैसले की घोषणा के साथ ही कुछ डेमोक्रैट्स इसकी निंदा करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने इस कोरोना से निपटने में ट्रंप प्रशासन की खामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकियों के रोजगार की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'अदृश्य दुश्मन (कोरोना वायरस) के हमलों के मद्देनजर हमें अपने नागरिकों की नौकरियों की भी रक्षा की जरूरत है। मैं अमेरिका में इमिग्रेशन को अस्थायी तौर पर सस्पेंड करने के लिए एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन करूंगा।' वैसे तो कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका और तमाम दूसरे देशों में फ्लाइट्स पर पहले से बैन लगा हुआ है। इस वजह से अमेरिका में वैसे भी प्रवासियों का आना रुका हुआ है। 
 

Related Posts