
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के मैदान पर तीन अप्रैल को रैली करेंगे। इससे पहले भाजपा ने जिन स्थानों पर रैली करने की अनुमति मांगी थी, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन स्थानों पर इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया था। भाजपा के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष अविजित रॉय चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री की रैली का नया स्थान नया जलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगा है। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, हमने जिन स्थानों का चयन किया था वहां रैली करने की अनुमति देने से स्थानीय प्रशासन ने इंकार कर दिया था।