YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना के साथ फ्लू की बीमारी फैलने की चेतावनी

कोरोना के साथ फ्लू की बीमारी फैलने की चेतावनी

वाशिंगटन । अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने चेतावनी दी है । अमेरिका में आने वाली सर्दियों के दौरान कोरोनावायरस का दूसरी बार संक्रमण शुरू हो सकता है। इसके साथ ही फ्लू के भी फैलने की आशंका है जिसके कारण मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक स्थिति से अमेरिका को गुजरना होगा उन्होंने कहा अमेरिका में कोरोनावायरस तब आया। जब सामान्य फ्लू का सीजन खत्म हो रहा था। उल्लेखनीय है अमेरिका में दिसंबर जनवरी और फरवरी में काफी ठंड पड़ती है। अमेरिका का तापमान - 6 से - 16 तक पहुंच जाता है। इस दौर में फ्लू के मरीज अमेरिका में बड़ी तेजी के साथ बढ़ते हैं।
चीन के खिलाफ अमेरिकी अदालत में मुकदमा
अमेरिका के मिसौरी राज्य ने कोरोनावायरस को लेकर चीन के ऊपर मुकदमा दायर किया है । मिसौरी के अटार्नी जनरल एरिक शिमिट ने अदालत में याचिका दायर की है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि चीन ने कोरोनावायरस को लेकर जानकारी नहीं दी और जिस ने इसका खुलासा किया। उसको गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कारण कोरोनावायरस के संबंध में सही जानकारी नहीं होने से सारी दुनिया को नुकसान पहुंचा है। याचिका में चीन सरकार और वहां के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
 

Related Posts