
वॉशिंगटन । अमेरिका के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि देश में कोरोना वायरस का दूसरा दौर और भी विनाशकारी साबित हो सकता है क्योंकि उस वक्त देश में फ्लू का सीजन शुरू हो रहा होगा। डायरेक्टर ऑफ द सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल ऐंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने देशवासियों से अपील की है कि वे आने वाले महीनों के लिए तैयार रहे हैं और फ्लू के वैक्सीन ले लें। वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसकी संभावना है कि वायरस का हथियार अगले ठंड में हमारे लिए और कठिन हो जाएगा जिससे हम अभी गुजरे हैं, और जब मैंने यह दूसरों से कहा है, उन्होंने अनदेखी कर दी है, वे नहीं समझते कि मैं क्या कह रहा हूं। रेडफील्ड ने कहा कि हमारे सामने फ्लू महामारी और कोरोना वायरस महामारी एक साथ आने वाली है। 2009 में अमेरिका में स्वाइन फ्लू का पहला दौर मार्च से जून के बीच चला। इसका अगला फेज सितंबर से दिसंबर और फिर दिसंबर से मार्च के बीच चला जो कि ज्यादा खतरनाक था। अमेरिका में अब तक कोरोना के 8 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 44,845 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में तीन अरब से ज्यादा आबादी घर में रह रही है और सरकारों ने कोरोना को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाए हैं। वायरस उसी तरह आया जैसा फ्लू का सीजन आता है जो स्वास्थ्य सिस्टम की हालत खराब कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर दो फ्लू एक वक्त पीक पर होते हैं तो ऐसे वक्त में हेल्थकेयर सिस्टम के लिए उनसे निपटना काफी मुश्किल होगा।