YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 सिंगापुर में 1000 से विदेशी कर्मचारी कोविड पॉज़िटिव - कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 हज़ार के पार, भारतीय भी शा‎मिल

 सिंगापुर में 1000 से विदेशी कर्मचारी कोविड पॉज़िटिव - कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 हज़ार के पार, भारतीय भी शा‎मिल

‎सिंगापुर । सिंगापुर में एक हज़ार से ज्यादा विदेशी कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें भारतीय भी शामिल हैं। बुधवार को हुए कोविड-19 टेस्ट में हज़ार से ज्यादा विदेशी कामगारों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सिंगापुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 हज़ार को पार कर गई है। सिंगापुर में अब तक 10441 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिंगापुर में तेजी से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने कोरोना महामारी की सेकंड वेव की आशंका को गहरा दिया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में वर्क परमिट पर आए लोगों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को कोविड-19 पॉज़िटिव के 1016 मामलों में एक हज़ार विदेशी श्रमिक थे जो कि वर्क परिमिट पर सिंगापुर में बसे हुए हैं। इनमें अधिकतर भारतीय शामिल हैं, जबकि 15 लोग सिंगापुर के स्थायी निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि डोरमेट्री में रहने वाले प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। पिछले हफ्ते इनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच गई है। सिंगापुर में एशियाई देशों से सबसे ज्यादा मजदूर आते हैं जिनका सिंगापुर में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बड़ा योगदान है। सिंगापुर प्रशासन ने महामारी की शुरुआत में ही सख्त कदम उठाते हुए कोविड-19 की टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोरदार तरीके से काम किया जिसकी वजह से संक्रमण पर काबू पाने में कामयाबी मिली लेकिन अब तेजी से फैलते संक्रमण की सेकंड वेव का सामना करना पड़ रहा है।
 

Related Posts