YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिका ने 4000 अमेरिकियों को भारत से वापस बुलाया

 अमेरिका ने 4000 अमेरिकियों को भारत से वापस बुलाया

वाशिंगटन । कोविड 19 के चलते अमेरिका ने अब तक भारत से 4,000 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश वापस बुला लिया है और अभी भारत से लगभग 6,000 से अधिक लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश विभाग ने अब तक 687 उड़ानों में 122 देशों से 65,000 अमेरिकी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुलाया है। इसमें पाकिस्तान से बुलाए गए 1,000 से अधिक अमेरिकी नागरिक शामिल हैं। वाणिज्य मामलों के प्रधान उप सहायक सचिव आयन ब्राउनली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत से हमने पहले ही 4,000 से अधिक नागरिकों को बुलवा लिया है। हम अभी चार और उड़ानें संचालित करने वाले हैं।’ ब्राउनली ने कहा कि आने वाले दिनों में 6,000 अमेरिकी नागरिकों को भारत से वापस लाया जा रहा है।
 

Related Posts