
नई दिल्ली । यूके कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कुल 3,600 ब्रिटिश यात्रियों को भारत से वापस ले जाने के लिए 14 और चार्टर्ड उड़ानें भेजेगा। ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि 28 अप्रैल से ये चार्टर्ड उड़ाने आना शुरु होंगी। शुक्रवार को घोषित की गई 14 नई उड़ानों के साथ ही ब्रिटेन की सरकारी चार्टर उड़ानों की कुल संख्या 52 हो गई हैं। ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा यहां जारी किए गए बयान में कहा गया कि ये उड़ाने भारत से करीब 6500 लोगों को ले जाने में मदद करेंगी। साथ ही कहा कि यदि ब्रटिश नागरिक भारत वापस आना चाहते हैं तो उनकी मदद के लिए भारत में ब्रिटिश ट्रैवलर मौजूद हैं। ब्रिटेन ने भारत से 6,500 से अधिक लोगों को वापस जाने में मदद की है क्योंकि यह उड़ान कार्यक्रम शुरू करने के लिए आगे बढ़ रहा है और करीब 7000 लोगों को वापस लाने की तैयारी है।