YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सूर्य की किरणों के संपर्क में आते खत्म हो जाता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों का दावा

सूर्य की किरणों के संपर्क में आते खत्म हो जाता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों का दावा

वॉशिंगटन । कोविड19 यानि जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मची है और इससे मुक्ति तो लेकर तरह तरह के दावे प्रतिदावे किए जा रहे है ऐसे में यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि ​क्या गर्मी में वायरस का संक्रमण अपने आप खत्म हो जाएगा। इस सवाल पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय है। हालांकि अब अमेरिका के अधिकारियों ने एक रिसर्च के हवाले से दावा किया है कि सूरज की किरणों के संपर्क में आते ही कोरोना वायरस का खत्मा हो सकता है। होमलैंड सिक्योरिटी के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के एडवाइजर विलियम ब्रायन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए बताया कि वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में देखा है कि सूरज की किरणों का पैथोगेन पर संभावित असर दिखाई देता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना गैर-जिम्मेदाराना होगा कि गर्मी में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस भ्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के अन्य तरीकों का पालन न किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। विलियम ब्रायन ने बताया कि वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि सूरज की किरणें जमीनी सतह और हवा में मौजूद इस वायरस को मारने की क्षमता रखती हैं। मीडिया से बात करते हुए विलियम ब्रायन ने मैरीलैंड स्थित नेशनल बायोडिफेंस एनालिसिस एंड काउंटर मेजर्स सेंटर की एक रिसर्च को भी प्रस्तुत किया। इस शोध में देखा गया कि 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 18 घंटे में वायरस का असर आधा हो गया। उन्होंने बताया कि दरवाजों के हैंडल और स्टेनलेस स्टील पर भी इसी तरह कोरोना पर असर देखा गया। जबकि तापमान चार गुना तक बढ़ाने पर यह 6 घंटे में खत्म हो गया। इसके बाद जब इसी परीक्षण को सूरज की किरणों के बीच किया गया तो इसे खत्म होने में दो मिनट लगे।
शोध में पाया गया कि हवा में यह वायरस मात्र डेढ़ मिनट में ही खत्म हो गया। ब्रायन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि गर्मी के मौसम में इस तरह के वातावरण में यह वायरस लोगों में कम फैलेगा। गौरतलब है कि दुनिया के सभी देशों खासकर यूरोप और अमेरिका में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थोड़ी कम ज़रूर हुई है लेकिन ये महामारी थमती नज़र नहीं आ रही है। गुरुवार को भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 85,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 27,16,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। मौतों के मामले में इटली, स्पेन और फ्रांस में गति धीमी पड़ी है लेकिन अमेरिका में लगातार औसतन 2000 मौतें हर दिन हो रही हैं। गुरुवार को भी दुनिया भर में संक्रमण से 6600 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 1,90,000 से भी ज्यादा हो गया है।
 

Related Posts