YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बुजुर्गों में कोरोना वायरस के दिख रहे अलग लक्षण, न करें अनदेखी

बुजुर्गों में कोरोना वायरस के दिख रहे अलग लक्षण, न करें अनदेखी

वॉशिंगटन । घातक कोरोना वायरस के खतरों से  सबसे अधिक बुजुर्गों को जूझना पड़ रहा है, इस घातक वायरस के लक्षण इनमें आम लोगों से अलग हो सकते हैं। आमतौर पर जुकाम, बुखार और सांस लेने की तकलीफ के तौर पर पहचाने जाने वाला वायरस बुजुर्गों में इनसे अलग लक्षण भी पैदा कर सकता है। बुजुर्ग लोगों को थकान, भूख कम लगना, कुछ समझ न आना, बैलंस बिगड़ने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ज्यादा उम्र के लोगों को इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और फौरन मदद लेनी चाहिए। दरअसल उम्र के साथ हमारा शरीर बदल जाता है और ऐसे में किसी बीमारी के लिए प्रतिक्रिया भी अलग हो जाती है। ज्यादा उम्र में शरीर सुस्त हो जाता है। बोन मैरो फाइटर और सिग्नल सेल्स कम बनाने लगता है। बुजुर्गों के इम्यून सेल्स धीमे काम करते हैं।
जब किसी बुजर्ग में इन्फेक्शन होता है तो शरीर भी तेजी से फाइट नहीं करता। इम्यून सिस्टम जब अपना काम सही से कर रहा होता है तो खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं और इसके धीमे होने पर ये लक्षण भी नहीं दिखते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि फ्लू जैसी बीमारियों में बुजुर्ग व्यक्ति को कन्फ्यूजन होती है। हालांकि, ऐसा क्यों होता है, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है। डॉक्टरों ने बताया है कि कैसे उनके पास आए बुजर्ग मरीजों को कई बार यही नहीं पता होता कि वे किसलिए आए हैं। थकान और ध्यान नहीं रहने जैसे लक्षण इन्फेक्शन के साथ-साथ आने लगते हैं। 
 

Related Posts