
तेल अवीव। इजरायल में कोरोना महामारी से निपटने के तरीकों पर लोगों का गुस्सा स्वास्थ्य मंत्री पर उतरने लगा है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन ने इस्तीफे की पेशकश की है। दरअसल, देश में अब फिर से सरकार का गठन होगा और उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से कहा है कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा देना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने नेतन्याहू के नाम चिट्ठी में हेल्थ मिनिस्ट्री में कोरोना से लड़ने के अपने परफॉर्मेंस का कोई जिक्र नहीं किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वह करीब एक दशक से स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह कंस्ट्रक्शन मंत्रालय की जिम्मेदारी देखना चाहते है। अपने बयान में लित्जमैन ने कहा कि वह चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनना चाहते है और वह हाउसिंग मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी संभालते हुए देश के आवासीय संकट पर काम करना चाहते हैं। सरकार हालांकि सार्वजनिक तौर पर कोरोना को रोकने में अपनी पीठ थपथपाती रही है। इजरायल में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और करीब 200 लोगों की घातक कोरोना से मौत हुई है।
हालांकि, इजरायल में कोरोना की रोकथाम में खुफिया एजेंसी मोसाद की भूमिका अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बैकडोर से मोसाद के चीफ ने ही कोरोना के मामले को संभाला है। इसकारण हेल्थ मिनिस्ट्री की आलोचना हो रही है। मोसाद चीफ कोहन ने देश में कोरोना के केस आने के बाद ही दुनियाभर में अपने एजेंटों को सक्रिय कर स्वास्थ्य संबंधी उपकरण मंगाने शुरू कर दिए थे। कोरोना संबंधी तैयारियों को वहीं देख रहे थे।