YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका मे ट्रंप की लोकप्रियता में भारी गिरावट

अमेरिका मे ट्रंप की लोकप्रियता में भारी गिरावट

वाशिंगटन । कोरोना वायरस से निपटने में विफलता और बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था के कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता लोकप्रियता में गिरावट आने से काफी चिंतित हो गए हैं। नवंबर माह में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। जिस तरह की स्थिति अमेरिका में बन गई है। उससे यह माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में भी बहुमत प्राप्त नहीं होगा। रिपब्लिकन पार्टी द्वारा हाल ही में जो सर्वे कराया गया है। उसमें राष्ट्रपति ट्रंप मिशीगन, पेंसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और मिनेसोटा जैसे भी महत्वपूर्ण राज्यों में काफी पिछड़ गए हैं। इसके साथ ही कई अन्य प्रांतों में भी रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर की चुनाव में कड़ी हार होने के संकेत सर्वे में प्राप्त हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप काफी आक्रमक रणनीति अपनाते हैं। कोरोनावायरस को लेकर जिस तरह से उन्होंने चीन के ऊपर निशाना साधा है। उसको देखते हुए यह भी कहा जा रहा है। कुछ ही माह में वह अपनी रणनीति काफी बदल सकते हैं । भारत की राजनीति से राष्ट्रपति ट्रंप काफी प्रभावित हैं। वह कोरोनावायरस के संक्रमण से उपजी स्थितियों से निपटने और चुनाव जीतने के लिए कोई नया टोना टोटका जरूर करेंगे।
 

Related Posts