
ढाका । बांग्लादेश में दर्जनों लोगों को नमाज पढ़वाने वाला मौलवी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बांग्लादेश के उस मौलवी ने रमजान के मौके पर एक स्थानीय मस्जिद में दर्जनों लोगों को नमाज पढ़वाई थी। यह मामला दक्षिणपश्चिम बांग्लादेश का है। बांग्लादेश के मागुरा जिले के अदादंगा गांव की मस्जिद में मौलवी ने नमाज पढ़वाई थी। इसके एक दिन बाद उसे कोरोना के संक्रमण में पॉजिटिव पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन अब उन 20-25 लोगों की सूची बना रहा है, जो इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे।
अब उनलोगों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाएगी। बांग्लादेश के शलिखा सब डिस्ट्रिक्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर तनवीर रहमान ने बताया है कि मौलवी बागरपरा पश्चिम गांव के रहने वाले हैं। उसके गांव से मस्जिद की दूरी करीब आधे किलोमीटर की है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मौलवी को लॉकडाउन में रखा गया है।
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5,416 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार तक बांग्लादेश में कोरोना की चपेट में आकर 145 मौतें दर्ज की गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बांग्लादेश ने 6 अप्रैल से मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई हुई है।
धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में इमरजेंसी नोटिस जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे मस्जिद में नमाज न पढ़कर अपने घरों में प्रार्थना करें। नोटिस में कहा गया है कि शुक्रवार की नमाज में किसी मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। सरकार ने दूसरे धर्मों के धार्मिक स्थल पर भी रोक लगाई है। बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शटडाउन की अवधि 5 मई तक के लिए बढ़ा दी है।