YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

कोरोना रोकने की कार्यवाही के साथ रोजगार द्वार खुलने चाहिए  

कोरोना रोकने की कार्यवाही के साथ रोजगार द्वार खुलने चाहिए  

 जब से विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस का प्रभाव तेज हुआ है , विश्वस्तर पर रोजगार प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा रोजगार क्षेत्र में इसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे देश पर पड़ा है जहां दैनिक मजदूरी से जुड़े सर्वाधिक आमजन है। कोरोना वायरस से बचाव के लिये किये गये लाॅकडाउन के चलते छोटे से लेकर बड़े उद्योग तो बंद हुए ही है देश भर में संचालित किराने एवं दवाई को छोड़ समस्त आमजन से जुड़ी छोटी - बड़ी दुकानें भी बंद रही। जहां दैनिक मजदूरी पाने वाले अनगिनत कामगाार जुड़े रहे। इस दौरान छोटे ढाबे, नाई , मोची, धोबी, प्लम्बर, बिजली मरम्मत,चिनाई मिस्त्री, आदि कास्तकारों के साथ - साथ इनसे जुड़े आम मजदूरों के काम धंधे तो बंद हुये ही, रिक्सा , टेम्पू, टैक्सी चालक के काम धंधे भी बंद रहे जिनकी दैनिक मजदूरी से घर के सुबह - शाम के चूल्लें जला करते। इसके अलावे कोरोना के भय से घरों में काम करने वाली नौकरानियों के काम धंधे भी छूट गये। इस दौरान रेल, बस सेवा भी बंद रही जहां देश की अधिकांश अवाम छोटे काम धंधे से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी, प्रभावित रही। देश के बड़े शहरों, महानगरों में देश के सभी भागों से काम धंधे की तलाश में आये लाखों की तयदाद में दिहाड़ी मजदूर कोरोना वायरस काल में नियंत्रण हेतु उठाये लाॅकडाउन से बूरी तरह प्रभावित अवश्य हुये पर कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी को फैलने से रोकने की दिशा में लॉकडाउन से बेहतर फिलहाल कुछ नहीं हो सकता। इस प्रक्रिया के वावयूद भी छिपाने के कारण आज भी कोरोना वायरस से संक्रमित नये केश उभर ही आ रहे है। जिस क्षेत्र से नये संक्रमित केश आ रहे है उस क्षेत्र को सील कर सरकार आगे रोकने का भरपूर प्रयास कर तो रही है पर सरकार के इस कदम में सभी की सहयोगी सहभागिता जरूरी है। कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में सरकार द्वारा उठाये हर कदम एवं सुझाव का पालन करना हर देशवासियों का पुनीत कर्तव्य बन जाता है। वतैमान समय में इसे फैलने से रोकने में सरकार के हर निर्णय का पालन करना सभी के हित में है। पलायन जैसी ‎स्थि‎ति कोरोना को रोकने की जगह फैलने में ज्यादा मददगार हो सकती है। जब सरकार दिहाड़ी मजदूरों एवं समाज के कमजोर तबके के लोगों को खाने से लेकर हर संभव मदद देने की हर कोशिश कर रही है, इस दिशा में देश की अनेक सामाजिक संस्थाएं भी तत्पर दिख रही है तो संकट की इस घड़ी में हर नागरिक का कर्तव्य बन जाता है कि कोरोना वायरस की इस जंग में सरकार के साथ हर कदम पर साथ खड़ी दिखे। 
वर्तमान लॉकडाउन से प्रभावित आमजन की समस्याओं से सरकार अनभिज्ञ नहीं है। इस संकटकाल में सरकार आमजन को हर राहत देने का हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में लागू लाॅकडाउन काल में बंद पड़े रोजगार को रिस्क लेकर सुरक्षित क्षेत्रों में फिर से चालू करने की पहल करने तो जा रही है पर सरकार के इस कदम में सभी को सहयोग करना जनहित एवं देश्हित में जरूरी कदम माना जा सकता । इस दौरान आमजन को राहत देने के लिये सरकार द्वारा खोले जा रहे रोजगार संसाधन क्षेत्रों में कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में सरकार द्वारा उठाये कदम एवं दिशा निर्देशों का पालन किया जाना बहुत जरूरी है। खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें तभी सरकार को इस दिशा में उठाये कदम में सफलता मिल सकती है। विश्व स्तर पर फैले कोरोना वायरस के आकड़ें के अनुपात में हमारे देश में उभरे आकड़े में जो वर्तमान में नियंत्रण नजर आ रहा है, उसमें सरकार द्वारा उठाये लाॅकडाउन की भूमिका निःसंदेह सराहनीय है। जिसमें सभी देशवासियों का सहयोग बना रहा ओर इसी तरह का सहयोग लाॅकडाउन के दौरान रोजगार क्षेत्र में सरकार द्वारा खोले जा रहे संसाधनों की दिशा में मिलना जरूरी है तभी देश बहुत जल्द ही उभरे संकट से दूर हो सकेगा। कोरोना महामारी को रोकने की दिशा में उठाये जा रहे कदम के साथ रोजगार द्वार भी खुलने चाहिए पर कोरोना महामारी को रोकने की दिशा में सभी की सतर्कता एवं सावधानी रखना बहुत जरूरी है।
(लेखक- डॉ. भरत मिश्र प्राची)

Related Posts