YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन में कोरोना के बच्चों में दिखे अलग तरह के लक्षण -होठ नीले और शरीर पीला पड़े तो कराना होगा टेस्ट

 ब्रिटेन में कोरोना के बच्चों में दिखे अलग तरह के लक्षण -होठ नीले और शरीर पीला पड़े तो कराना होगा टेस्ट

लंदन । ब्रिटेन के स्वास्थ्यकर्मियों ने एक नई चेतावनी जारी की है जिससे इस संक्रमण का एक और विकराल रूप सामने आया है। कोविड-19 के कहर से बेहाल ब्रिटेन में कुछ ऐसे बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं जिनके अंदर बिल्कुल अलग और कई तरह के लक्षण देखने को मिले हैं। अलग-अलग उम्र के युवाओं की हालत बेहद गंभीर दिखी जिनमें बुखार, लो ब्लड प्रेशर, शरीर पर चकत्ते देखे गए। साथ ही उनमें पेट दर्द, डायरिया और दिल में सूजन देखने को मिली। एक्सपर्ट का कहना है कि कम उम्र के बच्चों में खासकर इस तरह की समस्या चिंताजनक है और उन्होंने लोगों से अपील भी की कि अगर इस तरह के लक्षण उनके बच्चों में देखने को मिलते हैं तो तुरंत वे डॉक्टर से संपर्क करें। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस तरह के लक्षण वाले कितने बच्चे कोरोना संक्रमित हैं लेकिन ये बड़ी मुश्किल बन सकती है। डॉक्टरों के अनुसार  शरीर का पीला पड़ना, धब्बा या छूने पर असामान्य रूप से ठंडा लगना, सांस लेने में दिक्कत, सांस लेने की कठिनाई इस कदर बढ़ जाती है कि शरीर काम करना बंद कर दे। होठ के आसपास नीला निशान, शरीर का सुन्न पड़ जाना, बहुत ज्यादा परेशान होना (रोने लगना), कंफ्यूज्ड और सुस्त पड़ जाना। शरीर पर चकत्ते पड़ना जो दबाने के बाद भी नहीं जाते हैं। टेस्टीकुलर पेन खासकर कम उम्र के बच्चों में। बता दें ‎कि कोरोना संक्रमण का कहर पूरी दुनिया में है। इसके इलाज के लिए वैज्ञानिकों की कोशिश लगातार जारी है। लेकिन इस वायरस का शरीर पर कई तरह से प्रभाव इन कोशिशों को और मुश्किल बना रहा है। संक्रमण के कई ऐसे केस सामने आए जिसमें व्यक्ति के अंदर कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है। 
 

Related Posts