YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 दुनिया के 247 में 34 देश ऐसे जहां अब तक नहीं पहुंचा कोरोना वायरस

 दुनिया के 247 में 34 देश ऐसे जहां अब तक नहीं पहुंचा कोरोना वायरस

वाशिंगटन । दुनियाभर में करीब 30 लाख लोगों को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना वायरस अभी भी हर कोने में नहीं पहुंच सका है। दुनिया के 34 ऐसे देश हैं, जहां अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। 20 अप्रैल तक 247 देशों में से यह खतरनाक वायरस 213 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है और यहां कम से कम एक केस पाया गया है। जिन देशों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है उनमें तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्ततान, कोमोरोस, लेसोथो जैसे देश शामिल हैं।
इन जगहों पर नहीं है कोरोनावहीं, पैसिफिक के छोटे आइलैंड जैसे नाउरू, किरबती और सोलोमन आइलैंड्स भी कोरोना की जद से बाहर हैं। लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में जनवरी और फरवरी में वायरस नहीं पहुंचा था लेकिन इसके बाद वहां तेजी से फैलने लग गया। वहीं, पांच देश ऐसे हैं जहां से कोरोना खत्म कर दिया गया है। ये हैं अंगीला, ग्रीनलैंड, करेबियन आइलैंड ऑफ सेंट बार्ट्स ऐंड सेंट लूसिया और यमन।
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर किसी देश ने एक भी केस रिपोर्ट नहीं किया है तो वहां कोई केस हुआ ही न हो। जैसे नॉर्थ कोरिया का दावा है कि वहां कोरोना का कोई केस नहीं है जबकि उसके तीन पड़ोसियों, चीन, रूस और साउथ कोरिया में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस देखे गए हैं। वहीं, एशिया में वायरस दो वेव्स में पहुंचा जबकि यूरोप में फरवरी में वायरस पहुंचना शुरू हुआ था।
 

Related Posts