YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन ने हर रोज किए जा रहे 1 लाख टेस्ट, कोरोना अब तक ले चुका है 27,510 लोगों की जान

 ब्रिटेन ने हर रोज किए जा रहे 1 लाख टेस्ट, कोरोना अब तक ले चुका है 27,510 लोगों की जान

लंदन । ब्रिटेन ने अप्रैल के अंत तक के लिए निर्धारित रोजाना एक लाख कोरोना वायरस परीक्षण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने घोषणा की कि गुरुवार को देश में कुल 1,22,347 लोगों की जांच की गई। डाउनिंग स्ट्रीट में दैनिक ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ मंत्री ने इस जांच लक्ष्य को हासिल करने के लिये समन्वित सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि इस महामारी से 739 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,510 हो गई है।
हैनकॉक ने कहा पिछले महीने के शुरू में मैंने एक लक्ष्य रखा था कि जिस किसी को भी जांच की जरूरत हो उसकी जांच होनी चाहिए। यानि कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें महीने के अंत तक प्रतिदिन एक लाख जांच के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा मैं जानता था कि यह बड़ा लक्ष्य है । मैं अब यह घोषणा कर सकता हूं कि हमने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। ब्रिटिश जांच क्षमता में अभूतपूर्व विस्तार एक अतुल्य उपलब्धि है।
 

Related Posts