
बीजिंग । दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट लाकडाउन के कारण खाली पड़ी हुई है। इसका फायदा उठाते हुए चीन ने तीसरी बार इसकी ऊंचाई नापने के लिए 53 वैज्ञानिकों की टीम एवरेस्ट में भेजी है। चीन पहले भी 6 बार सर्वेक्षण की कोशिश कर चुका है। 2 बार वह सफल हो चुका है। यह तीसरी बार है, जब उसने तीसरी बार नापने की फिर कोशिश की है। 1975 में पहली बार चीन के वैज्ञानिकों ने इसकी ऊंचाई 8848.13 मीटर निकाली थी। दूसरी बार में ऊंचाई 8844.43 मीटर दर्ज की गई थी।
5जी नेटवर्क
चीन की सरकारी कंपनी चाइना मोबाइल ने 65000 मीटर की ऊंचाई पर बेस स्टेशन तैयार किया है। माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोही अब हाई स्पीड 5जी पर नेटवर्क की सुविधा का उपयोग भी कर सकेंगे। माउंट एवरेस्ट के पूरे क्षेत्र में चीन की निगरानी बड़ी आसान हो जाएगी। वहीं पर्वतारोही भी लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे।