YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सऊदी अरब ने शर्तों के साथ खोलीं मक्का-मदीना की मस्जिदें

सऊदी अरब ने शर्तों के साथ खोलीं मक्का-मदीना की मस्जिदें

दुबई । कोरोना के खतरे को देखकर सऊदी अरब ने इस्लाम के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल मक्का-मदीना के खोलने पर रोक लगा थी। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि सरकार ने रमजान में कुछ शर्तों के साथ मक्का-मदीना की पवित्र मस्जिदें अल हराम और अल नबवी को खोलने की इजाजत दे दी है। इसके बाद हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने आने वाले लोगों के लिए एहतियाती उपायों की घोषणा की है। इस संबंध में हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि आने वालों को नमाज पढ़ने के लिए अपनी जाएनमाज यानी नमाज पढ़ने के लिए अपनी चटाई लानी होगी। मस्जिद में रखी पवित्र कुरान की प्रतियों का उपयोग करना निषिद्ध होगा। वहीं लोगों को मास्क पहनकर मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इसके अलावा दोनों मस्जिदों के वॉशरूम को बंद रखा जाएगा और हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। हैंड सैनिटाइज़र को मस्जिदों के बाहर सरकार द्वारा रखा जाएगा और जो कोई भी आता है उस उपयोग करने के बाद मस्जिद में प्रवेश करने दिया जाएगा। 
 

Related Posts