
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अमेरिकी नागरिकों को वॉरियर्स के तौर पर देखते हैं। ट्रंप एरिजोना प्रांत पहुंचे, जहां वह एन95 मास्क बनाने वाली हनीवेल फेसिलिटी गए। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर शटडाउन खोले जाने और काम पर वापस जाने की बात दोहराई। हनीवेल फेसिलिटी के दौरे पर आए ट्रंप ने कहा, मैं अमेरिका के लोगों को वॉरियर्स के तौर पर देखता हूं। मैं देश के लोगों की दृढ़ता को धन्यवाद देता हूं। हमने बहुत सारे अमेरिकी नागरिकों की जान बचा ली है। अब हमारा देश कोरोना से इस जंग के अगले चरण में है- सुरक्षित और देश को फिर से वापस खोलने के चरण में। ट्रंप ने कहा, कुछ बेहतर होने जा रहा है। हमने शानदार प्रगति की है। लेकिन अभी मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। हम नई थेरेपी और वैक्सीन तैयार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। 90 क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं और सैकड़ों अभी शुरू होने वाले हैं। एरिजोना पहुंचने को ट्रंप के सामान्य दौरे की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।