
बीजिंग। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए परेशान है। उधर, चीन ने इस महामारी पर काबू करने के बाद अंतरिक्ष की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। चीन ने एक नया रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक लॉन्च किया। एक स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन को संचालित करने और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए यह देश की महत्वाकांक्षी प्रमुख परीक्षा थी। लांग मार्च 5बी रॉकेट ने दक्षिणी द्वीप हैनान के वेन्चांग प्रक्षेपण स्थल से उड़ान भरी और आठ मिनट बाद एक मानव रहित प्रोटोटाइप स्पेसशिप सफलतापूर्वक अलग हो गया और अपनी नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया। कार्गो रिटर्न कैप्सूल का परीक्षण संस्करण भी रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया। अंतरिक्ष यान एक दिन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाएगा, जिसे चीन साल 2022 तक पूरा करने की योजना बना रहा है। और अंतत: चंद्रमा पर। इसमें चालक दल के छह लोगों को बैठाने की क्षमता होगी। चीन मैन्ड स्पेस एजेंसी के जी किमिंग ने बताया कि अंतरिक्ष परीक्षण और कैप्सूल को उनकी परीक्षण उड़ानों को पूरा करने के बाद शुक्रवार को लैंडिंग स्थल पर वापस जाना है।