YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कर्तव्य निर्वाह के लिए चिकित्सक सिख भाइयों ने कटा दी दाढ़ी

कर्तव्य निर्वाह के लिए चिकित्सक सिख भाइयों ने कटा दी दाढ़ी

टोरंटो । कनाडा में पेशे से चिकित्सक दो सिख भाइयों ने अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए जो किया वह मानवता के लिए मिसाल बन गया। इन दोनों भाइयों ने यह साबित किया है कि उनके लिए कर्तव्य और मानवता से बढ़कर दूसरा धर्म नहीं है। दरअसल, कनाडा में दो सिख डॉक्टर भाइयों ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपनी दाढ़ी कटवा दी। मालूम हो कि सिख धर्म में दाढ़ी और बालों का बड़ा महत्व होता है। मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें मेडिकल ग्रेड के मास्क पहनना जरूरी था। दाढ़ी के साथ पूरे दिन मास्क पहनना काफी मुश्किल काम था। इसके चलते दोनों भाइयों ने अपनी दाढ़ी ही कटवा दी और एक मिसाल पेश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. संजीत सिंह सलूजा और उनके न्यूरोसर्जन भाई डॉ. रंजीत सिंह मैक्गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर (एमयूएचसी) में काम करते हैं। उन्होंने अपने धार्मिक सलाहकार, परिवार और दोस्तों से बातचीत के बाद दाढ़ी कटवाने का फैसला लिया। डॉ. संजीत सिंह ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘हम काम छोड़ भी सकते थे लेकिन ऐसे समय में जब स्वास्थ्यकर्मी बीमार पड़ रहे हैं। तो हम बोझ बढ़ाना नहीं चाहते थे। काम न करना डॉक्टर के रूप में हमारी शपथ के खिलाफ और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ है।’ डॉक्टर संजीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म में ‘सेवा’ का भी महत्व है। हमें मानवता की सेवा करना सिखाया जाता है। हमने इस कठिन समय में केश की जगह सेवा को चुना है। उन्होंने बताया, ‘इस फैसले ने मुझे बहुत उदास कर दिया। यह मेरी पहचान का हिस्सा था। जब सुबह उठकर मैं आईना देखता हूं तो मुझे झटका सा लगता है। मुझे बहुत अलग महसूस होता है। यह हमारे लिए बहुत कठिन फैसला था लेकिन हमने जो जरूरी समझा वह किया।' 
 

Related Posts