
वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 77,178 हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 1,283,829 हो गई है। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका जो व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार हैं, कि निजी सहायक (पीए) व उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
राहत की बात यह है कि इवांका की निजी सहायक पिछले कई हफ्तों से छुट्टी पर थीं। ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी कैटी इस सप्ताह संक्रमित पाई गई दूसरी ऐसी व्यक्ति हैं जो व्हाइट हाउस में कार्यरत है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में कोरोना फैलने को लेकर चिंतित नहीं हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे परिसर के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर रहे हैं। कैटी शुक्रवार को संक्रमित पाई गई। वह हाल में पेंस के संपर्क में आई थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई।वहीं व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि क्या स्टीफन मिलर की भी जांच की गई है या क्या वह अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं।