
लंदन। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दुनिया के देश अगर कोरोना को नियंत्रित करना चाहते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सावधानियों पर ध्यान देना होगा। जांच, निगरानी और क्वारंटीन की रणनीति पर अधिक जोर देने से ही बचाव संभव है। महामारी के बीच आर्थिक गतिविधियां शुरू करने से हालात बिगड़ सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख माइर रायन ने शुक्रवार को कहा कि हमें पहले की तरह ही सतर्क रहना होगा। मरीजों का पता लगाने को अधिक से अधिक लोगों की जांच करनी होगी, जांच के बाद आइसोलेट करना होगा और संपर्क में आने वालों को क्वारंटीन करना होगा। उन्होंने कहा कि नया संक्रमण रोकने के लिए पाबंदियां लगानी होंगी, दूसरों को संक्रमण से बचाना होगा। डब्ल्यूएचओ के डीजी टेड्रॉस एडहानोम घेबरेसस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एकजुटता से ही वायरस को मात दी जा सकती है। 40 साल पहले स्मॉल पॉक्स को इसी सहयोग की बदौलत खत्म किया गया था।