YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

पूनम पांडेय पर लॉकडाउन तोडऩे का केस

पूनम पांडेय पर लॉकडाउन तोडऩे का केस

मुंबई । मॉडल व फिल्म अभिनेत्री पूनम पांडेय के खिलाफ रविवार को मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन तोडऩे के मामले में केस दर्ज कर लिया। मरीन ड्राइव पुलिस ने मुकदमे के अलावा उनके साथ मौजूद साम अहमद बॉम्बे को भी नामजद किया है। दोनों महंगी कार में बिना वजह मरीन ड्राइव पर घूम रहे थे। उन पर राष्ट्रीय आपदा कानून व पुलिस अधिकारी के आदेश को न मानने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। सीनियर पुलिस अधिकारी मृत्युंजय हिरेमठ ने पूनम पांडेय के खिलाफ केस दायर होने की पुष्टि की है। मृत्युंजय हिरेमठ के अनुसार, दोनों के खिलाफ धारा 269 (लापरवाही अधिनियम जीवन के लिए खतरनाक एक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की आशंका), धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत केस दर्ज हुआ है। पूनम पांडेय जिस बीएमडब्ल्यू कार में थीं, उसे भी जब्त कर लिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पूनम पांडेय और उनके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
 

Related Posts