YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कल अंतरिक्ष से होगी आतिशबाजी, 36 घंटे दिखेगा नजारा

कल अंतरिक्ष से होगी आतिशबाजी, 36 घंटे दिखेगा नजारा

न्यूयार्क। अंतरिक्ष बेहद रहस्यमयी है लेकिन ये सच है कि वहां से आपको कई बार बेहद खूबसूरत और हैरतअंगेज नजारे देखने को मिलते हैं। अभी से ठीक 24 से 36 घंटे बाद आपको धरती पर आसमानी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिल सकता है। ये बेहद खूबसूरत नजारा होगा जब आसमान से चमकते हुए धूमकेतु धरती के बगल से निकलेंगे। इन्हें आप बिना किसी दूरबीन के खुली आंखों से देख सकते हैं मई के महीने में ऐसा दो बार होने वाला है। एक तो 13 मई को धरती से करीब 8.33 करोड़ किलोमीटर दूर से गुजरेगा। इसका नाम है कॉमेट स्वान फिलहाल ये धरती से करीब 8.50 करोड़ किलोमीटर दूर है। काफी तेजी से धरती की तरफ आ रहा है। इसके बाद 23 मई को कॉमेट एटलस धरती के बगल से गुजरेगा।
वैज्ञानिकों ने स्वान नाम रखा
13 मई को दिखने वाले कॉमेट यानी धूमकेतु स्वान के बारे में करीब एक महीने पहले 11 अप्रैल को एक एमेच्योर एस्ट्रोनॉमर माइकल मैटियाज्जो ने पता लगाया था। वो नासा के सोलर एंड हेलियोस्फेयरिक ऑब्जरवेटरी से आंकड़े देख रहा था तभी उसे सोहो सोलर विंड एनिसोट्रॉपिस इंस्ट्रूमेंट से इसकी तस्वीर दिखाई दी। फिर इसका नाम स्वान रख दिया गया। स्वान इंस्ट्रूमेंट का उपयोग सौर मंडल में हाइड्रोजन का पता लगाने के लिए किया जाता है लेकिन इसकी मदद से माइकल ने स्वान धूमकेतु का पता लगा लिया. अब यह धूमकेतु 13 मई को धरती के बगल से निकलेगा। इस कॉमेट का एक ट्विटर हैंडल भी है। 
सिर्फ यहां दिखेगा नजारा
धूमकेतु स्वान सिर्फ उन लोगों को दिखाई देगा जो भूमध्य रेखा के दक्षिण में रहते होंगे। दुख की बात ये है कि भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में है, इसलिए यहां के लोगों को खुली आंखों से ये धूमकेतु संभवत: देखने को न मिले। भारत के लोग इसे दूरबीन से इसे देख सकते हैं। यह पाइसेज कॉन्स्टीलेशन (मीन नक्षत्र) की तरफ से तेजी से आ रहा है। यह आपको हरे रंग में काफी तेजी से चमकता हुआ दिखाई देगा। इसके बाद, 23 मई को एक और धूमकेतु धरती के बगल से निकलेगा। इसका नाम है कॉमेट एटलस। इसे कॉमेट सी/2019 वाई4 एटलस भी बुलाते हैं। अभी तक इसकी दूरी का अंदाजा नहीं लग पाया है।
 

Related Posts