YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

विवेक ओबेरॉय ने बताया, क्यों की पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

विवेक ओबेरॉय ने बताया, क्यों की पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम मोदी की वजह से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिले हैं। मीडिया में तो इस बात को लेकर भी सवाल खड़े किए गए कि विवेक ओबेरॉय कब प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखते हैं जो उन्हें उनके किरदार में दिखाया जा रहा है। कुछ ने फिल्म को सच्चाई से परे होने की बात भी कही है। बहरहाल यहां हम बात विवेक के फिल्म में पीएम मोदी का रोल निभाने की कर रहे हैं। इस चुनावी माहौल में रिलीज होने को तैयार फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। अब विवेक ओबेरॉय का बयान सामने आया है, जिसमें वो बताते दिखे हैं कि आखिर उन्होंने यह फिल्म क्यों की। बकौल ओबेरॉय यह एक चायवाले की कहानी पर आधारित फिल्म है जो कि बाद में भारत का प्रधानमंत्री बनता है। इस प्रकार यह  प्रेरणादायी कहानी है, जिसे सभी को बताया जाना चाहिए। विवेक ओबेरॉय कहते हैं कि 'मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि 'पीएम नरेंद्र मोदी' ने मुझे प्रेरित किया।' इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि फिल्म सिर्फ पीएम मोदी का प्रोपेगंडा करने के लिए नहीं बनाई गई है, जहां तक चुनाव के दौरान फिल्म के रिलीज करने की पर विवाद होने की बात है तो यही कहा जा रहा है कि यह महज इत्तेफाक है। आपको बतलाते चलें कि फिल्म को सुरेश ओबेरॉय समेत आनंद पंडित, संदीप सिंह और आचार्या मनीष ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन ओमंग कुमार का है। 
 

Related Posts