
न्यूयार्क। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार जा चुकी है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इकोनॉमी ग्रोथ के लिए लॉकडाउन खोलने पर अमादा हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इकोनॉमी को खोल दिया जाए और लोग काम पर वापस लौटें। इस बीच ऐसी रिपोट्र्स आई हैं कि जो हजारों लोग काम पर लौटे हैं, वे कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। हाल के आंकड़ों में पता चला है कि मीट पैकिंग और मुर्गी पालन से जुड़ा कार्य जहां होता है, वहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है। ंअमेरिकी के टेक्सस प्रांत के ऑस्टिन में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स में कोरोना के मामले पाए गए हैं। ये लोग हाल ही में काम पर लौटे थे। व्हाइट हाउस में ट्रंप के एक सहयोगी भी कोरोना से संक्रमित हैं। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के प्रेस सेक्रटरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पता चलता है कि यहां पर जिस तरह से लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, इससे यहां काम करने वाले लोगों के लिए जोखिम बढ़ता जा रहा है। ऑस्टिन के सिटी काउंसिल के रीजनल हेल्थ ऑफिसर डॉ. मार्क एस्कट हैं। उनका कहना है, जो लोग अब बीमार मिल रहे हैं, उनमें वे लोग शामिल हैं जो इन दिनों काम पर लौटे हैं। हां, और लोग भी काम पर लौटेंगे तो यह जोखिम बढ़ता जाएगा।