YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पृथ्वी पर अनियंत्रित होकर गिरा चीन का रॉकेट

पृथ्वी पर अनियंत्रित होकर गिरा चीन का रॉकेट

पेइचिंग। अपने स्पेस स्टेशन पर कार्गो ले जाने के इरादे से लॉन्च किया गया चीन का टेस्ट रॉकेट तकनीकी खराबी के बाद पृथ्वी की ओर लौट पड़ा। हालांकि, एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब इस रॉकेट का बड़ा हस्सा पृथ्वी के वायुमंडल में अनियंत्रित होकर गिरने लगा। लॉंग मार्च5बी का करीब 30 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा हिस्सा लगभग 20 मीट्रिक टन का था। माना जा रहा है कि पिछले 30 साल में पृथ्वी के वायुमंडल में अनियंत्रित होकर लौटने वाला यह सबसे बड़ा ऑब्जेक्ट था। इससे पहले 1991 में करीब 39 टन का सोवियत यूनियन स्पेस स्टेशन सैल्यूट ऐसे ही आ गिरा था। यूएस स्पेस फोर्स के 18वें स्पेस कंट्रोल स्क्वॉड्रन के मुताबिक यह हिस्सा सोमवार को अफ्रीका के पश्चिमी तट पर अटलांटिक महासागर में आ गिरा। हालांकि, नीचे आने के साथ ही इसके ज्यादातर हिस्सों को आग लग गई और सिर्फ कुछ टुकड़े ही जमीन पर लौट सके। चीन ने इसे 5 मई को लॉन्च किया था। इसे चीन के स्पेस स्टेशन तक मॉड्यूल्स लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया था।
 

Related Posts