YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीनी हैकरों के निशाने पर अमेरिकी वैक्सीन

चीनी हैकरों के निशाने पर अमेरिकी वैक्सीन

वाशिंगटन। चीन-अमेरिका में सैन्य तकनीकों व सुरक्षा दस्तावेजों की चोरी के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं, लेकिन अब अमेरिका ने चीन पर कोविड-19 पर हो रही रिसर्च को चुराने का आरोप लगाया है। अमेरिकी खुफिया और गृह (होमलैंड) मंत्रालय बाकायदा इसके लिए चेतावनी की तैयारी कर रहा है। उसके मुताबिक चीन के सबसे कुशल हैकर्स इस शोध को चुराने के लिए अमेरिका पर साइबर हमले बढ़ा रहे हैं। एफबीआई व होमलैंड सुरक्षा मंत्रालयों ने इस बारे में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रीमियर चिकित्सा अनुसंधान केंद्रों से लेकर विश्वविद्यालयों, शोध विभागों और अस्पतालों तक में घातक वायरस का इलाज खोजने में शामिल सभी एजेंसियों को सतर्क किया जाएगा।   
 

Related Posts