YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका मान चुका हैं चीन को कोरोना का जिम्मेदार, ट्रंप से अटॉर्नी जनरल ने की ये अपील

अमेरिका मान चुका हैं चीन को कोरोना का जिम्मेदार, ट्रंप से अटॉर्नी जनरल ने की ये अपील

वाशिंगटन । अमेरिका में 14 राज्यों के रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरलों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बुधवार को कहा कि वह कोरोना वैश्विक महामारी फैलने के कारण हुए नुकसान के लिए राज्यों और संघ की साझेदारी की मदद से चीन की जवाबदेही तय करें। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘चीन की साम्यवादी सरकार’’ सूचना मुहैया कराने में संभवत: असफल रही या फिर गलत सूचना दी, इस कारण कोरोना फैला। पत्र में कहा गया है,कोविड-19 फैलने से हमारे राज्यों को बहुत नुकसान हुआ है। वायरस के कारण हमारे कई नागरिकों की मौत हो गई हैं। हमारी अर्थव्यवस्थाएं बंद हो गई हैं। बड़े और छोटे कारोबार इतनी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं कि उनमें से कई पुन:खुल भी नहीं पाएंगे।’’
फ्लोरिडा की अटॉर्नी जनरल एशले मूडी और दक्षिण कैरोलाइना के अटॉर्नी जनरल एलन विल्सन के नेतृत्व में अलास्का, अर्कांसस, जॉर्जिया, इंडियाना, कंसास, केंटुकी, लुइसियाना, मोंटाना, नेब्रास्का, ओकलाहामा, टेनेसी और पश्चिम वर्जीनिया ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए। मूडी ने बताया कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी सहित और अटॉर्नी जनरलों को भी इस समूह में शामिल करना चाहती हैं ताकि चीन को इस महामारी के लिए जवाबदेह ठहराया जा सके। चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले इस वायरस से अमेरिका में 83,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

Related Posts