YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

"फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी से नहीं कोई लेना-देना' -भाजपा ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

"फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी से नहीं कोई लेना-देना' -भाजपा ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेजा है। भाजपा ने कहा कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रिलीज होने वाली है। बीजेपी ने फिल्म की रिलीज का समर्थन भी किया है। बीजेपी ने अपने जवाब में लिखा है कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मामला है ना कि चुनाव आचार संहिता का मामला है। पार्टी ने कहा है कि यह फिल्म चुनाव से जुड़ी सामग्री नहीं है।  बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अभिनेता विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगाने की मांग की है। फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 5 अप्रैल को होने वाले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10:30 बजे याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करेंगे। इसे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग इस मामले में पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। फिल्म का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह देश के आम चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रही है। सके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस भी फिल्म के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है। इस फिल्म को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भेजी गई है। दक्षिण राज्य की पार्टी डीएमके भी फिल्म पर आपत्ति जता चुकी है। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी फिल्म को रोकने की धमकी दे चुकी है। वहीं, विपक्ष के फिल्म को बैन करने की मांग पर अभिनेता विवेक ने कहा था कि हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता हैं, वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं, हम बस अपनी फिल्म की कहानी को सही तरीके से लोगों के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अभी हम सिर्फ अपनी फिल्म पर ही ध्यान दे रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को फायदा पहुंचाने के मकसद से बनाई गई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में 1 अप्रैल को बीजेपी से जवाब मांगा था। आपको बता दें कि फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। 

Related Posts