YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में पैदा हुए जुड़वां बच्चे, दोनों के पिता अलग-अलग -मां ने स्वीकार की अवैध संबंध की बात

चीन में पैदा हुए जुड़वां बच्चे, दोनों के पिता अलग-अलग -मां ने स्वीकार की अवैध संबंध की बात

बीजिंग । पडोसी देश चीन में एक म‎हिला को दो जुड़वा बच्चे पैदा हुए, ले‎किन दोनों बच्चों के पिता अगल -अलग है। यह बच्चों के डीएनए जांच में पता चला है। दोनों बच्चों के जन्म का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे पिता को जब इसकी जानकारी दी गई तो उसके होश उड़ गए। चीन में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 2019 में दक्षिण-पूर्वी चीन के शियाम सिटी की रहने वाला एक दंपति स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपने जुड़वां बेटों के जन्म का पंजीकरण कराने के लिए आया था। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे का डीएनए परीक्षण करवाया था। इस जांच में पता चला था कि बच्चे का पिता कोई दूसरा था। महिला ने भी स्वीकार किया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध बनाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन में बच्चों के रजिस्ट्रेशन से पहले उनकी डीएनए जांच कराना जरूरी होता है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भी संबंध था। जिसके कारण दोनों बच्चों का डीएनए अलग पाया गया। बच्चों की डीएनए जांच करने वाले चिकित्सक ने बताया कि ऐसे मामले करोड़ों में एक पाए जाते हैं। इस घटना को हेटेरोपेट्रनल सुपरफेकुलेशन के नाम से जाना जाता है। बीजिंग झेंग्झेंग फोरेंसिक जांच केंद्र की निदेशक डेंग यजुन ने बताया कि ऐसी परिस्थिति तब बनती है जब महिला के शरीर में एक ही महीने में एक के बजाए दो अंडे बनें। जिसके बाद से वह दो पुरुषों के साथ कम समय में ही संबंध बनाए। इस जांच में यह पता चला है कि जुड़वा बच्चों की मां एक है लेकिन पिता अलग-अलग।
 

Related Posts