YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अफरीदी की विवादास्पद बयानबाजी, मजहब की सियासत कर रहे मोदी 

 अफरीदी की विवादास्पद बयानबाजी, मजहब की सियासत कर रहे मोदी 

नई दिल्ली ।  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ  जहर उगला है। अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डरपोक' कहते नजर आ रहे हैं। अफरीदी के इस वीडियो के कई क्लिप हैं जिन्हें कई यूजर्स ने काफी हिस्सों में शेयर किया है। एक वीडियो फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने शेयर किया है। इसमें अफरीदी कहते हैं, 'मैं आपसे मिलकर बेहद खुश हूं पर आजकल एक बहुत बड़ी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है।' इसके बाद वह कोरोना वायरस का जिक्र करते हैं। अफरीदी इस वीडियो में आगे कहते हैं, लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर जुल्म कर रहे हैं। इसलिए उन्हें जवाब देना होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है।  उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।' हालांकि यह वीडियो कोरोना वायरस फैलने के बाद का ही है लेकिन कहां का है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। 
 

Related Posts