
जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ देशों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीकों को लेकर कहा है कि सड़कों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने से कोरोना नहीं मरता है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कीटनाशक का छिड़काव निष्प्रभावी हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि बाहर के खुले हिस्सों जैसे सड़कों या मार्केट एरिया में कोविड-19 या अन्य जानलेवा कीटाणुओं को मारने के लिए कीटनाशक के छिड़काव की सलाह नहीं दी गई है। क्योंकि धूल और कचरे में ये निष्प्रभावी हो जाते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कार्बनिक पदार्थों की अनुपस्थिति में, वायरस को निष्क्रिय करने के लिए रासायनिक छिड़काव के जरिए पर्याप्त रूप से सभी सतहों को कवर करने की संभावना नहीं है।इलके अलावा क्लोरीन या अन्य जहरीले रसायनों का छिड़काव करने से लोगों की आंखों और त्वचा में जलन, ब्रोन्कोस्पास्म और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रभाव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन ने प्रत्यक्ष छिड़काव क्षेत्रों के बाहर इस अप्रभावी दिखाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यदि कीटाणुनाशकों का प्रयोग करना है, तो किसी कपड़े या पोछे के साथ किया जाना चाहिए जो कीटाणुनाशक में भिगोया गया हो। हालांकि वर्तमान में इस बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।